वाराणसी, 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रियंका का कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद डा.राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में स्वागत किया। यहां से प्रियंका कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर गईं। दर्शन-पूजन के बाद प्रियंका नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने पर जेल भेजे गए 65 प्रदर्शनकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं और बीएचयू के छात्रों से मुलाकात कर उनसे बातचीत करेंगी।
प्रियंका संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में जीते हुए पदाधिकारियों से मिलने के बाद बजरडीहा भगदड़ में मारे गये बच्चे के परिजनों से भी मुलाकात कर सकती है। इसके पहले हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बावजूद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एयरपोर्ट और राजघाट स्थित रविदास मंदिर में प्रियंका के स्वागत के लिए पूर्वांह्न से ही पहुंचने लगे। पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, प्रदेश महासचिव विश्वविजय,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सुबह से ही स्वागत की तैयारियों के साथ व्यवस्था का जायजा लेते रहे। उधर,शहर में प्रियंका गांधी के तीन घंटे के प्रवास को देख बाबतपुर से राजघाट तक सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय पुलिस फोर्स की मौजूदगी के साथ खुुफिया तंत्र ने भी अपना घेरा बढ़ा दिया है।