प्रियंका ने मोदी सरकार के स्किल इंडिया मिशन पर उठाए सवाल

0

नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को मोदी सरकार के स्किल इंडिया मिशन को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि सरकार ने इसका प्रचार-प्रसार तो खूब किया लेकिन इससे किसी को रोजगार हासिल नहीं हुआ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मीडिया रिपोर्ट को साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत प्रशिक्षित लगभग 72 लाख लोगों में से 15.23 लाख (21 प्रतिशत) को प्लेसमेंट मिला।

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, खोदा पहाड़ और निकली चुहिया! जोर-जोर से ढोल पीट कर चलाए गए स्किल इंडिया कार्यक्रम का ये हाल है। उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग 10 लाख लोगों को दे दी लेकिन नौकरी केवल दो लाख लोगों को ही मिली। सरकार की इस पर जुबान खुलेगी।

उल्लेखनीय है कि कुशल कामगार तैयार करने और युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में 15 जुलाई 2015 को  स्किल इंडिया मिशन शुरू किया था।  मिशन का लक्ष्य 2022 तक देश में विभिन्न कौशल में 40 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करना है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *