बीएचयू की आंदोलित छात्राओं के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी

0

अपने फेसबुक पेज पर बीएचयू की आंदोलित छात्राओं का फोटो पोस्ट किया



वाराणसी, 15 सितम्बर (हि.स.)। छेड़खानी के आरोपित प्रोफेसर  को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहीं बीएचयू की छात्राओं को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी समर्थन मिल गया है। रविवार को प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर बीएचयू की छात्राओं का फोटो पोस्ट करके केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा बीएचयू में छात्राओं को बार-बार विरोध करने बाहर निकलना पड़ता है, क्योंकि उनको सुरक्षा की गारंटी मिलती ही नहीं है। एक प्रोफ़ेसर पर कई सारी लड़कियों द्वारा की गई शिकायत, शिकायत समिति द्वारा सही पाई गई, लेकिन कार्यवाही के नाम पर निल बटे सन्नाटा। बेटी बचाओ अभियान अब बेटियां खुद चलाएंगी।
प्रियंका की इस पोस्ट के बाद छात्राओं के आन्दोलन को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार तीखे कमेन्ट आ रहे हैं। उधर, छात्राओं के आन्दोलन के बीच बीएचयू कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के बाद प्रोफेसर को तुरंत निलंबित कर जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यकारिणी परिषद ने भी उन पर मेजर पेनाल्टी लगाई है। उनकी सजा माफ नहीं हुई है। उन्हें सभी प्रकार के अधिकारों से डिबार कर दिया गया है। छात्राओं को कार्रवाई के बारे में समझना चाहिए। कुलपति के बयान के बाद आन्दोलन रत छात्राओं का आरोप हैं कि पूरी कक्षा के गवाही देने व जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद भी आरोपित प्रोफेसर एसके चौबे को महज चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। वर्तमान सत्र में उन्हें दोबारा अध्यापन करने की अनुमति भी मिल गई है। उनके बर्खास्तगी तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *