नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। रोहिणी जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पांच दिन पहले इसी जेल के पंद्रह कैदी और एक वार्डर भी संक्रमित पाए गए थे। असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट तिहाड़ जेल परिसर में बने आवासीय फ्लैट में रहते हैं, इस वजह से तिहाड़ में भी कोरोना फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए आवासीय परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को चार दिन पहले शुगर और गले में सूजन की वजह से घर पर रहने की सलाह दी गई थी। घर पर रहने के दौरान उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में अपना कोविड टेस्ट करवाया था। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद उन्हें घरेलू एकांतवास में रखा गया है। उनके परिवार के लोगों को उनसे अलग रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा आवासीय परिसर के दस फ्लैट में रहने वाले जेल कर्मियों के परिवार वालों को भी एकांतवास में जाने के लिए कहा गया है। आवासीय परिसर को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है।
जेल के प्रवक्ता राजकुमार के मुताबिक रोहिणी जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें एकांतवास में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। रोहिणी जेल में एक कैदी के कोरोना संक्रमित होने के बाद छह मई को उसके संपर्क में आए 14 कैदी और एक वार्डर में भी संक्रमण फैल गया था। सभी को एकांतवास में रखा गया है।