किसानों को हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन, 15 अगस्त को पीएम करेंगे ऐलान


ऐसा माना जा रहा है कि मोदी 15 अगस्त को किसानों के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए कृषि सचिव ने राज्यों को ‘प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना’ को लागू करने की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।



नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बड़ी घोषणा करने वाले हैं। इस बार लालकिले की प्राचीर से देश के अन्नदाताओें के लिए ऐलान होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी 15 अगस्त को किसानों के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए कृषि सचिव ने राज्यों को ‘प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना’ को लागू करने की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। इस योजना के तहत किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
करीब 12-13 करोड़ किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अगस्त को पीएम किसानों के लिए इस योजना की घोषणा करेंगे, जिससे देश के करीब 12-13 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार इस योजना क