नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंकों में कुल 35.99 करोड़ खाते खोले गए हैं। इनमें से 29.54 करोड़ अकाउंट ऑपरेशनल हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में मंगलवार को एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। उन्हेांने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत अगस्त, 2014 में शुरू की गई थी। इसके तहत जीरो बैलेंस पर लोगों के बैंक अकाउंट खोले जाने थे।
बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 26 जून 2019 तक इस योजना के तहत कुल 35.99 करोड़ बैंक अकाउंट में से 25.54 करोड़ खाते ऑपरेशनल हैं। वित्त राज्य मंत्री के अनुसार इस योजना के तहत निजी क्षेत्र के बैंकों को भी बैंक अकाउंट खोले जाने की अनुमति है। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों ने कुल 1.23 करोड़ बैंक अकाउंट खोले।
उल्लेखनीय है कि जन-धन अकाउंट में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह 3 अप्रैल को 97,665.66 करोड़ रुपए पहुंच गई। कुल जन-धन बैंक अकाउंट में से 50 फीसदी से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर है, जबकि करीब 59 फीसदी बैंक अकाउंट ग्रामीण और अर्द्ध शहरी एरिया में खोले गए हैं।