नई दिल्ली, 16 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व’ के मौके पर स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को सौंपेंगे। रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के झांसी में होने वाले कार्यक्रम में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाते हुए थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को ड्रोन/यूएवी और नौसेना के युद्धपोतों के लिए विकसित किये गए उन्नत ईडब्ल्यू सूट भी सौंपेंगे।
रक्षा मंत्रालय उत्तर प्रदेश के झांसी में 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ के मौके पर औपचारिक रूप से कई योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेगा। यह आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का हिस्सा है। यह पर्व उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 नवम्बर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 19 नवम्बर को एक भव्य समारोह में कई योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही कई हथियार राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) है।
प्रधानमंत्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन और विकसित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को सौंपेंगे। एलसीएच दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर 5-8 टन वर्ग का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। एलसीएच में प्रभावी लड़ाकू भूमिकाओं के लिए उन्नत तकनीकों और चुपके सुविधाओं को शामिल किया गया है। इसे दुश्मन की वायु रक्षा, काउंटर विद्रोह, खोज और बचाव, टैंक विरोधी, काउंटर सर्फेस फोर्स ऑपरेशंस इत्यादि जैसी भूमिकाओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एलसीएच दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है जो हथियारों और ईंधन के काफी भार के साथ 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकता है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री भारतीय स्टार्टअप्स द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए ड्रोन/यूएवी को थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को भी सौंपेंगे। भारतीय सेना ने विस्तृत परीक्षण और परीक्षण के बाद इन ड्रोनों को भारतीय उद्योग/स्टार्टअप से खरीदने का फैसला किया है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय यूएवी की तैनाती भी भारतीय ड्रोन उद्योग की बढ़ती परिपक्वता का प्रमाण है।प्रधान मंत्री भारतीय विमान वाहक विक्रांत सहित नौसैनिक जहाजों के लिए डीआरडीओ द्वारा डिज़ाइन किए गए और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) निर्मित उन्नत ईडब्ल्यू सूट को सौंपेंगे। उन्नत ईडब्ल्यू सूट का उपयोग विभिन्न नौसैनिक जहाजों में किया जाएगा, जिसमें विध्वंसक, युद्धपोत आदि शामिल हैं और यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।
रक्षा मंत्रालय ने पिछले दो वर्षों में रक्षा में ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची जारी करना, घरेलू उद्योग के लिए पूंजी खरीद बजट का 64 प्रतिशत निर्धारित करना, इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आई-डेक्स) पहल के तहत स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना, पूंजी अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज करना और अन्य के बीच रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना शामिल है। भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित प्लेटफार्मों को अपना रहे हैं। 19 नवम्बर में औपचारिक रूप से सौंपे जाने वाले तीन प्लेटफॉर्म रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), डीपीएसयू, रक्षा उद्योग और स्टार्टअप के योगदान के साथ भारतीय रक्षा उद्योग के परिपक्व होने को दर्शाता है।