राजस्थान के कारीगरों ने बनाई प्रधानमंत्री मोदी की चांदी की मूर्ति, खूब पसन्द कर रहे लोग

0

मूर्ति को लेकर सोशल मीडिया में जहां टीका टिप्पणी भी हो रही हैं वहीं मूर्ति को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। संजय कुमार नामक एक युवक ने लिखा है ​कि गुजरात के शहर सूरत में भी एक ज्वैलर ने प्रधानमंत्री की चांदी की मूर्ति बनाई थी जिसका नाम खुशाल दास है।



वाराणसी, 03 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चांदी की मूर्ति की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। राजस्थान के कारीगरों ने प्रधानमंत्री की चांदी की मूर्ति बनाई है। इस मूर्ति की कीमत 1 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है।

मूर्ति को लेकर सोशल मीडिया में जहां टीका टिप्पणी भी हो रही हैं वहीं मूर्ति को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। संजय कुमार नामक एक युवक ने लिखा है ​कि गुजरात के शहर सूरत में भी एक ज्वैलर ने प्रधानमंत्री की चांदी की मूर्ति बनाई थी जिसका नाम खुशाल दास है। वे प्रधानमंत्री के बड़े प्रशंसक हैं। एक अन्य ने लिखा है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सफल राजनेताओं की सोने चांदी की मूर्तियां उनके प्रशंसक बनवाते रहते हैं। दक्षिण भारत में कई प्रशंसकों ने मंदिर भी बनवा दिए हैं। कुछ ने अपने नेताओं की शान में चालीसा भी लिखकर सुर्खियां बटोरी हैं। एक अन्य युवक ने फेसबुक पर लिखा है कि केन्द्र की सत्ता में दोबारा प्रचंड बहुमत से वापसी के बाद प्रधानमंत्री मोदी की न केवल भारत वरन पूरे दुनिया के ताकतवर नेताओं और नेतृत्व में गिनती हो रही है। ऐसे में उनकी मूर्ति बनाना या चालीसा लिखना बड़ी बात नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *