प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से लॉकडाउन पर की चर्चा, कहा-सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए फैलाएं जागरुकता

0

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए शुक्रवार को करीब 40 वरिष्ठ खिलाड़ियों से बातचीत की। इस दौरान खिलाड़ियों से अपने-अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरुकता लाने का आग्रह किया गया। साथ ही लाॅकडाउन बनाए रखने के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की बात भी कही गई।
देश में 21 दिन तक चल रहे लाॅकडाउन के बीच प्रधानमंत्री से बातचीत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह और केएल राहुल के अलावा ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा, दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, धाविका हिमा दास, मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और अमित पंघाल, पहलवान विनेश फोगाट और युवा निशानेबाज मनु भाखड़ प्रमुख रूप से शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने इससे पहले मीडिया व उद्योगपतियों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी अपने-अपने राज्यों में लाॅकडाउन का पालन करवाने और उसके लिए लोगों को जागरूक करने आदि पर चर्चा की थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *