प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर की चर्चा

0

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने संबंधी उपायों व अन्य विषयों पर चर्चा की।
वीडियो कांफ्रेसिंग में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के उपचार, संदिग्धों की पहचान तथा दोनों के एकांतवास (कोरेंटाइन) सुनिश्चित करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाने संबंधी नियम का पालन भी किया गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने 20 मार्च को देशभर में लॉकडाउन से चार दिन पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की थी। वर्तमान में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2000 के करीब पहुंच गई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *