आईसीसी टी20 महिला विश्व कप: दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से

0

नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगा। यह मुकाबला 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ हार गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने अगले टीम मैचों में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एलिस पेरी हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है।
टीम को कप्तान मेग लैनिंग, एलिसा हीली और बैथ मूनी से बहुत सारी उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी का जिम्मा मेगन शूट और जॉर्जिया वेयरहम के कंधो पर होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर रही थी।दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका अभी तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले तीन मुकबलों में इंग्लैंड, थाईलैंड और पाकिस्तान को मात दी थी। वहीं, उनका वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनका चौथा मैच बारिश के चलते धुल गया था।
टीम की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने थाईलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था तो टीम को उनसे एकबार फिर उम्मीदें रहेंगी। दोनों टीमों की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अभी भी थोड़ा भारी है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को बड़े मैचों का अनुभव किसी भी टीम से ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप का मेजबान भी है तो उन्हें घर का भी फायदा मिलेगा और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पूर्व और चार बार की चैंपियन भी है। मगर दक्षिण अफ्रीका की नजर इस टूर्नामेंट में फिर से एक उलटफेर पर होगी। गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया जा जा रहा है और अगर एसा होता है तो ग्रुप बी में टॉप करने के चलते दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित 11 खिलाड़ियों के नाम:
दक्षिण अफ्रीका: डेन वान निएकेर्क (कप्तान), लिजेल ली (विकेटकीपर), मरिजने कप्प, शबनम इस्माइल, लौरा वोल्वार्ड्ट, नादिन दे किलक, सुने लुस, अयबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगेज़ और क्लो ट्राईऑन।
ऑस्ट्रेलिया: मेग लिनिंग (कप्तान), रचेल हैंस, एश गार्डनर, एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शूट, जेस जोनासन, डेलिस्सा किम्मिंस, एनाबेल सदरलैंड और मोली स्ट्रानो।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *