वाशिंगटन, 20 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई में गंभीर सवाल उठे हैं। ट्रम्प के लिए मंगलवार का दिन बुरा रहा। डेमोक्रेट बहुल कांग्रेस प्रतिनिधि सभा की इंटेलीजेंस समिति के सम्मुख दूसरे सप्ताह मंगलवार को व्हाइट हाउस के दो राष्ट्रीय सुरक्षा सहायकों ने अपने साक्ष्य में कहा-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट नेता और पूर्व राष्ट्रपति जोई बिडेन के खिलाफ यूक्रेन के राष्ट्रपति से जांच में सहयोग देने के लिए निवेदन करना अनौचित्य पूर्ण था ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हालांकि इन दोनों सुरक्षा अधिकारियों, लेफ्टिनेंटकर्नल एलेक्जेंडर एस. विंडमन और जेनिफर विलियम को बाद में रिपब्लिकन नेताओं ने आड़े हाथों लिया। रिपब्लिकन नेताओं ने इन सुरक्षा अधिकारियों की व्हाइट हाउस के प्रति वफादारी पर भी प्रश्नचिह्न लगाए। उप राष्ट्रपति माइक पेंस की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पूर्व राजनयिक जेनिफर विलियम ने कहा था कि ट्रम्प की यूक्रेन राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत उन्हें अस्वाभाविक और अनुचित लगी। जेनिफर ने कहा था कि एक विदेशी नेता से अपने घरेलू राजनीतिक मामले में बातचीत करना उचित नहीं लगा।
इसके कुछ घंटों बाद व्हाइट हाउस के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और राजनयिक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राष्ट्रपति की 25 जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदोयमयर जेलेंस्क्य के साथ टेलीफोन पर उक्त मामले में सहयोग की बात करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लक्ष्यों के प्रति अनुचित है। इस सार्वजनिक सुनवाई के दौरान इस सप्ताह नौ अधिकारी गवाही देंगे। यूक्रेन को सैन्य आर्थिक सहायता दिए जाने के कांग्रेस के प्रस्ताव के बावजूद व्हाइट हाउस ने वह सहायता रोके रखी थी।