जोई बाइडन की तीन राज्यों में एकतरफ़ा बढ़त 

0

लॉस एंजेल्स, 18 मार्च (हि.स.)।पूर्व उपराष्ट्रपति जोई बाइडन ने सुपर ट्यूज डे प्राइमरी मुक़ाबले में समाजवादी बर्नी सैंडर्स को फ़्लोरिडा,  इलिनोईस और एरिज़ोना में  प्रतिनिधि मतों की बढ़त के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी की अधिकृत उम्मीवारी में बहुत पीछे छोड़ दिया है।  आयोवा गवर्नर ने कोविड-19 के मद्देनज़र अंतिम क्षणों में चुनाव मतदान को स्थगित कर दिया था।
जोई  बाइडन की इन तीन राज्यों में  292 प्रतिनिधि मतों की जीत से 1080 मत हो गए हैं, जबकि बर्नी सैंडर्स 788 मतों पर हैं। अधिकृत उम्मीदवारी के लिए जोई बाइडन को 1991 प्रतिनिधि मत की ज़रूरत है। कोरोनावायरस के चलते भविष्य में छह सुपर ट्यूज डे प्राइमरी राज्यों के चुनाव टाल दिए गए हैं।
अरिज़ोना में 64  प्रतिशत मतदान हुआ। बाइडन को 44.3 प्रतिशत मत मिले तो बर्नी सैंडर्स 31.1 प्रतिशत मत हासिल कर पाए, जबकि इलिनोईस में  77 प्रतिशत मतदान में बाइडन को 51.1 प्रतिशत मत मिले तो सैंडर्स यहां भी 36.1 प्रतिशत के साथ पिछड़ गए। फ़्लोरिडा जैसे बड़े राज्य में भी बार्बी सैंडर्स को पराजय का मुंह देखना पड़ा। फ़्लोरिडा में डेमोक्रेट मतदाताओं ने बाइडन को 61.7 प्रतिशत मत दिए जबकि बर्नी को 22.9 प्रतिशत मत मिले।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *