पर्म गोलीबारी : पुतिन ने पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना, सभी भारतीय छात्र सुरक्षित
मॉस्को, 20 सितम्बर (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सोमवार को पर्म यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति इस त्रासदी में अपने परिवार और दोस्तों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्य़क्त करते हैं।
पोसकोव ने कहा कि पुतिन को पर्म यूनिवर्सिटी में हुई घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन को कहा है कि वह घायलों और उनके परिवारों को मदद करने के लिए तत्काल घटनास्थल पर मंत्रियों को भेजें।
उल्लेखनीय है कि रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से नीचे कूद गए थे। बंदूकधारी सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी में दाखिल हुआ था, जिसे बाद में दबोच लिया गया था। रूसी जांच समिति का कहना है कि बंदूकधारी विश्वविद्यालय का छात्र है।
उधर, इस घटना के बाद रूस स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए भीषण हमले से हम स्तब्ध हैं, जानमाल के नुकसान के बारे में हमारी गहरी संवेदना है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। दूतावास यहां के स्थानीय अधिकारियों और भारतीय छात्रों के प्रतिनिधियों के संपर्क में है। फिलहाल सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं।