राष्ट्रपति ने संसद में रखा मोदी सरकार का एजेंडा, कहा- देश के हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है लक्ष्य.
राष्ट्रपति ने कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता है। पीएम किसान योजना के तहत देश के हर किसान की मदद की जाएगी। साथ ही किसानों के लिए पेंशन योजना भी लागू की जा रही है। सांसदों के जरिए अपने संबोधन में रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार ने छोटे दुकानदारों और कारोबारियों के लिए पहली बार पेंशन की योजना को देशभर में शुरू किया है। इससे देशभर के तीन करोड़ दुकानदारों को लाभ मिलेगा।
नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र में मोदी सरकार के एजेंडे को देश के सामने रखा। संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित लोकसभा और राज्यसभा (दोनों सदनों) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने न्यू इंडिया बनाने की नींव रखी है।
देश के 3 करोड़ कारोबारियों को मिलेगा पेंशन
राष्ट्रपति ने कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता है। पीएम किसान योजना के तहत देश के हर किसान की मदद की जाएगी। साथ ही किसानों के लिए पेंशन योजना भी लागू की जा रही है। सांसदों के जरिए अपने संबोधन में रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार ने छोटे दुकानदारों और कारोबारियों के लिए पहली बार पेंशन की योजना को देशभर में शुरू किया है। इससे देशभर के तीन करोड़ दुकानदारों को लाभ मिलेगा।
किसानों की आय साल 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुनी की जाए। इसके लिए दशकों से रुकी हुई सिंचाईं योजना को हम पूरा कर रहे हैं। साथ ही मतस्य पालन को बढ़ा रहे हैं। किसानों को आधुनिक खेती करने के लिए भी शिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ब्लू क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
किसानों को 12 हजार करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई
राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर निवेश किया है। कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आने वाले वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा। अभी तक किसानों के पास मदद के तौर पर 12 हजार करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है।
डाकियों को अब चलता फिरता बैंक बनाने की योजना
सरकार के कार्यो और योजनाओं के बारे में बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार जन धन योजना को आगे बढ़ा रही है। अब हर गरीब के घर तक बैंक को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि डाकियों को ही अब चलता फिरता बैंक बनाया जाए। राष्ट्रपति ने कहा कि देश में पांच हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। यहां पर गरीबों के लिए सस्ती दवाई उपलब्ध हैं।