राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका को खारिज कर दिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।
गृह मंत्रालय ने गुरुवार देर रात मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति भवन भेजी थी। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह राष्ट्रपति ने मुकेश की दया याचिका ठुकरा दी। हालांकि राष्ट्रपति भवन ने आधिकारिक विज्ञप्ति अभी जारी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2012 में एक युवा मेडिकल छात्रा के सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में दोषी विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता के साथ मुकेश सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई है।
चारों दोषियों को 22 जनवरी को तिहाड़ जेल में सुबह सात बजे फांसी दी जानी थी, लेकिन बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में एक सुनवाई के दौरान, बचाव पक्ष के वकील ने तर्क दिया कि 22 जनवरी को दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकती जब तक उनकी दया याचिका पर फैसला नहीं आ जाता ।