राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन उद्यान में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधरोपण किया

0

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शनिवार को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रपति भवन उद्यान में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधरोपण किया। राष्ट्रपति इससे पहले भी यहां बोधि वृक्ष का पौधा लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये पेड़ राष्ट्रपति भवन में बुद्ध के बहुमूल्य और करुणामय विश्वदृष्टि के चिरस्थायी प्रतीक के रूप में रहेंगे।

बोधि वृक्ष का पौधा लगाने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि वह नवम्बर 2017 में भी राष्ट्रपति भवन के गार्डन में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधरोपण कर चुके हैं। छह इंच का यह पौधा आज छह फुट लम्बा हो चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज लगाया गया पौधा भी बड़ा होकर पेड़ का रूप लेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि ये पेड़ बुद्ध के बहुमूल्य और करुणामय विश्वदृष्टि के चिरस्थायी प्रतीक के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी तथा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव डॉ. धम्मपिया भी मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *