राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश और बिहार सहित छह राज्यों के राज्यपाल किए नियुक्त

0

आनंदीबेन पटेल को गुजरात तो लालजी टंडन का मध्यप्रदेश भेजा-कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी नियुक्तियां



नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार सहित छह राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति व स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का तबादला कर उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं उनके स्थान पर बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन को स्थानांतरित कर मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। लालजी टंडन के स्थान पर फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है। इसके अलावा जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल,  रमेश बैस को त्रिपुरा और आर.एन. रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपालों की नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *