नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोल्सोनारो का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। वह 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में बोल्सोनारो की अगवानी की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तीनों सेनाओं के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद बोल्सोनारो ने गार्ड का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर जायर बोल्सोनारो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच नया आयाम जुड़ेगा। साथ ही भारत-ब्राजील के बीच में व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के अलावा अन्य संबंधों को बढ़ावा देगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोल्सोनारो शुक्रवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। उनके साथ सात मंत्री, ब्राजील की संसद में ब्राजील-भारत मैत्री समूह के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी है। वह 26 जनवरी को भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।