राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति की

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्त का आदेश जारी किया है। राष्ट्रपति ने बांबे हाईकोर्ट के जस्टिस बीआर गवई, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए.एस. बोपन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है। 



नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्त का आदेश जारी किया है। राष्ट्रपति ने बांबे हाईकोर्ट के जस्टिस बीआर गवई, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए.एस. बोपन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है।
ये चारो जज 23 या 24 मई को बतौर सुप्रीम कोर्ट के जज शपथ ले सकते हैं। इन चारों जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 31 पूरी हो जाएगी। लंबे अरसे के बाद ऐसा हो रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सभी पद भरेंगे।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले आठ मई को जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की थी।

आठ मई को ही कॉलेजियम ने केंद्र सरकार की ओर से वापस भेजे गए जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना के नाम को दोबारा विचार करने के लिए भेजा था। दोबारा भेजने के बाद केंद्र सरकार ने दोनों नामों सहित चार नामों पर अपनी सहमति दे दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *