राष्ट्रपति ने उद्घाटन किया ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट का

0

जबलपुर, 06 मार्च (हि.स.)।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह अपने जबलपुर प्रवास के दौरान यहां ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार सुबह वायु सेना के विमान से जबलपुर पहुंचे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत करते हुए अगुवानी की। राष्ट्रपति यहां से सीधे मानस भवन स्थित मप्र राज्य न्यायिक अकादमी पहुंचे, जहां उन्होंने ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे। 
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *