6 फरवरी से जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन 11 महीने बाद

0

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.) । वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लगभग 11 महीने बंद रहा राष्ट्रपति भवन अब छह फरवरी से एक बार फिर से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। देश में कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय पिछले माह 5 जनवरी से ही जनता के लिए खोला जा चुका है।

राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोविड-19 के कारण राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए पिछले साल 13 मार्च को बंद कर दिया गया था। अब इसे शनिवार छह फरवरी से फिर से खोल दिया जाएगा। यह शनिवार और रविवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) सभी दिन खुला रहेगा।

आगंतुक राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर जाकर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले की तरह,  प्रति आगंतुक से 50 रुपये का मामूली पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा।

कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सुबह 10: 30 बजे, 12: 30 बजे, दोपहर 2:30 बजे के बीच तीन स्लॉट तय किए गए हैं। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 25 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान आगंतुकों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना आदि का पालन करना होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *