राष्ट्रपति सचिवालय का कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं : राष्ट्रपति भवन
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति सचिवालय का कोई भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। राष्ट्रपति के डिप्टी प्रेस सचिव डॉ निमिष रुस्तगी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रेसिडेंट स्टेट में कोरोना पॉजिटिव संबंधी मीडिया अटकलों और रिपोर्टों के मद्देनजर यह स्पष्ट किया जाता है कि सेंट्रल दिल्ली के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की 13 अप्रैल को बीएल कपूर अस्पताल, नई दिल्ली में मौत हो गई थी। वह न तो राष्ट्रपति सचिवालय का कर्मचारी था और न ही राष्ट्रपति के एस्टेट का निवासी था।
राष्ट्रपति सचिवालय के बयान के मुताबिक मृतक के संपर्क का पता लगाने के बाद, यह पाया गया कि राष्ट्रपति सचिवालय के एक कर्मचारी का परिवार का सदस्य मृतक के संपर्क में था। राष्ट्रपति के एस्टेट के अनुसूची ए क्षेत्र, पॉकेट 1 में परिवार के साथ रहने वाले उक्त कर्मचारी परिवार के सभी सात सदस्यों को सरकारी दिशा-निर्देशों के 16 अप्रैल को मंदिर मार्ग पर क्वॉरेंटाइन में ले जाया गया। इसके बाद, परिवार के सदस्यों में से एक जो मृतक के संपर्क में था वह कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया। हालांकि राष्ट्रपति सचिवालय के कर्मचारी सहित परिवार के अन्य सभी सदस्यों की कोरोना जांच नेगेटिव आई।
बयान के अनुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम के दिशा-निर्देशों के तहत प्रेसिडेंट स्टेट के पॉकेट-1 में 115 घरों को आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया और निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। इन घरों के निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई घर पर ही की जा रही है। साथ ही सचिवालय स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत आवश्यक कदम उठा रहा है।