वाशिंगटन/नई दिल्ली, 16 सितम्बर (हि.स.)। ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंच साझा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 22 सितम्बर को होगा, जिसमें 50 हजार से अधिक प्रवासी भारतीय और अमेरिकी नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प एक संयुक्त सभा को भी संबोधित करेंगे।
ह्यूस्टन में अगले सप्ताह होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रम्प के शामिल होने की पुष्टि व्हाइट हाउस ने की है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने जारी बयान में कहा कि 22 सितम्बर(रविवार) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को रेखांकित करने के लिए ह्यूस्टन, टेक्सास, वैपकोनेट और ओहियो की यात्रा करेंगे। यहां ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम में मंच भी साझा करेंगे।
प्रेस सचिव स्टेफिनी ग्रिशेम ने कहा है कि दोनों नेताओं की इस साझा रैली से भारत और अमेरिका के रिश्तों में और मजबूती आएगी।
अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले दोनों नेता ऐतिहासिक और अभूतपूर्व हैं। यह न केवल रिश्तों में निकटता और कम्फर्ट के स्तर को दर्शाता है, बल्कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की मजबूत दोस्ती को बताता है।