शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति 20 को पहुंचेंगे पटना

0

21 अक्टूबर सुबह 10:50 बजे विधानसभा परिसर में एक घंटा दस मिनट रुकेंगे

राष्ट्रपति के सामने तीन मिनट ही बोल पाएंगे तेजस्वी

राज्यपाल आठ मिनट तो मुख्यमंत्री दस मिनट देंगे भाषण



पटना, 19 अक्टूबर (हि:स:)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को काफी छोटा रखा है। वे यहां एक घंटा दस मिनट रुकेंगे। इस दौरान वे विधानसभा परिसर में बनाए जाने वाले शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को दोपहर एक बजे पटना पहुंचेंगे।

21 अक्टूबर को हो रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10:50 बजे विधानसभा परिसर में पहुंच जाएंगे। 10:52 बजे शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। वहीं, 11:00 बजे विधानसभा परिसर में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11:10 बजे मुख्य मंच पर पहुंचेंगे। उनके मंच पर पहुंचते ही राष्ट्रधुन बजाया जाएगा। 11:12 बजे दीप प्रज्वलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण 11:15 बजे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे।

11:25 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपना भाषण देंगे। तेजस्वी यादव मात्र तीन मिनट ही अपना भाषण देंगे। तेजस्वी यादव के बाद 11:28 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना भाषण देंगे। इसके ठीक दस मिनट बाद 11:38 बजे राज्यपाल फागू चौहान संबोधन देंगे। राज्यपाल फागू चौहान के भाषण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11:46 बजे अपना संबोधन शुरू करेंगे। उनका संबोधन दस मिनट तक चलेगा।

11:56 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। उनके तीन मिनट के धन्यवाद ज्ञापन के बाद 11:58 बजे राष्ट्र धुन बजाया जाएगा और 12:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हो जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंच से प्रस्थान कर जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रपति मात्र एक घंटे दस मिनट की विधानसभा परिसर में रुकेंगे। वहीं, मंच पर महज 50 मिनट ही रुकेंगे।

पटना की आठ सड़कों पर रहेगी नो एंट्री

वायु सेना के विशेष विमान से बुधवार को राष्ट्रपति पटना आएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे 22 अक्टूबर को दिल्ली लौट जाएंगे। इसे देखते पटना पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। संशोधित प्लान के कारण अब बेली रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, स्टेशन रोड और आसपास के संपर्क पथों पर यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी। इस दौरान 20 से 22 अक्टूबर तक अलग-अलग मार्गों पर अलग-अलग समय में यातायात बंद रखा जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ: चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा और ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने संयुक्त रूप से यातायात में परिवर्तन संबंधी आदेश जारी कर दिया है। एंबुलेंस, शव वाहन और आकस्मिक सेवा के साथ सुरक्षा पास वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी गाड़ी 21 अक्टूबर को विधानमंडल क्षेत्र की ओर नहीं जा सकेगी। यातायात की यह व्यवस्था 21 अक्टूबर को 10:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। आर ब्लॉक फ्लाई ओवर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। आर ब्लाक से वीरचंद पटेल पथ की ओर वाहनों को मोड़ दिया जाएगा। कंकड़बाग की ओर से पश्चिम जाने वाले वाहन बुद्ध मार्ग अथवा वीरचंद पटेल पथ से आयकर गोलंबर होते बेली रोड पर जाएगी।

आर ब्लॉक फ्लाईओवर के नीचे से भी हार्डिंग रोड की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। आर ब्लाक चौराहा से अटल पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा। मैंगल्स रोड सचिवालय तालाब के बगल से हार्डिंग रोड की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। सीधे आर ब्लाक की ओर जा सकते हैं। विधानसभा पूर्वी गेट शहीद स्मारक से मैंगल्स रोड दरोगा प्रसाद राय मूर्ति की ओर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भिखारी ठाकुर पुल की ओर चितकोहरा से वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

गर्दनीबाग रोड नंबर-15 फ्लाईओवर से मीठापुर सब्जी मंडी की ओर वाहन जा सकते हैं। गर्दनीबाग- हार्डिंग रोड फ्लाईओवर के नीचे वाले वाहन सचिवालय गेट नंबर -1, नगर निगम कार्यालय और शहीद स्मारक की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। गर्दनीबाग की ओर से हार्डिंग रोड की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। गर्दनीबाग, चितकोहरा होते अनीसाबाद की ओर वाहन जा सकते हैं। चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन के बीच सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *