राष्ट्रपति ने चार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किये
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार हाईकोर्ट के जजों को पदोन्नत कर चार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने इसी के साथ विभिन्न हाईकोर्ट के दस जजों और चीफ जस्टिसों के तबादला करने का आदेश दिया है।
राष्ट्रपति ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वर्तमान और दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एस मुरलीधर को उड़ीसा हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस हीमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीब बनर्जी को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति ने जिन दस जजों और चीफ जस्टिसों के तबादले किए हैं उनमें तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरएस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जेके माहेश्वरी को सिक्किम हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट, जम्मू-कश्मीर के जज जस्टिस राजेश बिंदल को कलकत्ता हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस विनीत कोठारी को गुजरात हाईकोर्ट, उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस रवि विजयकुमार मलिमथ को उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज, कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस जॉयमाल्या बागची को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा को कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के रूप में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।
राष्ट्रपति ने मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी साही के 1 जनवरी के रिटायर होने पर मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस विनीत कोठारी को तब तक चीफ जस्टिस के रुप में काम करने का निर्देश दिया है जब तक जस्टिस संजीव बनर्जी मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस का पदभार नहीं संभाल लेते।