अरविंद सावंत का इस्तीफा मंजूर, जावड़ेकर को अतिरिक्त कार्यभार

0

राष्ट्रपति ने सावंत के इस्तीफे से रिक्त हुए भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर को सौंपा है। 



नई दिल्ली, 12 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट में शामिल शिवसेना सांसद अरविंद गणपत सावंत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति ने सावंत के इस्तीफे से रिक्त हुए भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर को सौंपा है।

राष्ट्रपति सचिवालय ने यहां जारी बयान में कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अरविंद गणपत सावंत का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावडेकर को उनके मौजूदा विभागों के अलावा, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार में भारी उद्योग और लोक उद्यममंत्री अरविंद सावंत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सहमति नहीं बनने पर सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *