राष्ट्रपति चुनाव 2020 : जोई बिडेन मुक़ाबले में आए

0

लॉस एंजेल्स 27 फ़रवरी (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जोई बिडेन पहली बार डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों की दौड़ में नजर आ रहे हैं। अश्वेतबहुल साउथ कैरोलाइना से कांग्रेस में  डेमोक्रेट प्रतिनिधि सांसद जेम्स ई क्लेबर्न ने जोई बिडेन का समर्थन किया है, इससे यहां का पासा पलट गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि शनिवार को प्राइमरी मतदान में जोई बिडेन जीत का खाता खोल लेंगे। इस अश्वेत बहुल राज्य में जीत के बाद जोई बिडेन समाजवादी बर्नी सैंडर्स से लोहा लेने की स्थिति में आ जाएँगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में  डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए आधा दर्जन संभावित उम्मीदवारों में फ़िलहाल बर्नी सैंडर्स और अरबपति टॉम स्टेअर बढ़त बनाए हुए हैं। मिसाचटेस से एलिज़ाबेथ वारेन, साउथ बेंड के पूर्व मेयर पेटे बूटिगेग और मिनिसोटा से सिनेटर क्लोबूचर भी मैदान में डटे हुए हैं।
मंगलवार की रात डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की डिबेट हुई। इस डिबेट में क़रीब क़रीब सभी उम्मीदवारों ने बर्नी सैंडर्स के विरुद्ध तीखे तीर चलाए गए। सैंडर्स के क्यूबा समर्थित विदेश नीति पर क़रीब सभी उम्मीदवारों ने उन्हें आड़े हाथों  लिया। पेटे बूटिगेग ने तो यहाँ तक कहा कि बर्नी सैंडर्स पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करते हैं और चुनाव जीत जाते हैं तो व्हाइट हाउस से ही नहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी का कांग्रेस के निचले सदन में बहुमत ख़तरे में पड़  जाएगा।
अरबपति माइकल ब्लूमबर्ग ने भी जमकर बर्नी सैंडर्स की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बर्नी सैंडर्स को ट्रम्प के ख़िलाफ़ चुनाव जितना है तो तो उन्हें ज़मीनी कार्यकर्ताओं, लेटिनों, अश्वेत और एशियाई मत बटोरने होंगे, जो उनके लिए भारी पड़  सकते हैं। जोई बिडेन डिबेट में शुरू से आक्रामक रहे।
वहीं बर्नी सैंडर्स ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को चेतावनी दी कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो वह उन्हें अमेरिकी राजनीति में कदापि हस्तक्षेप नहीं करने देंगे। बर्नी सैंडर्स अपने विभिन्न मुद्दों में सब के लिए सुलभ और निशुल्क मेडिकेयर के लिए चहेते  बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी नीतियाँ हैं, जो दुनिया के हर देश में लागू है। नवेडा राज्य में प्राइमरी जीत और ढेरों प्रतिनिधि मत बटोर लेने से उत्साहित बर्नी सैंडर्स के हौसले बुलंद हैं। वह अपने वाम मार्गी एजेंडे -हेल्थ, शिक्षा और विदेश नीति को लेकर युवाओं के चहेते बने हुए हैं। इसके विपरीत जोई बिडेन को साउथ कैरोलाइना में अश्वेत मतदाताओं का एकतरफ़ा समर्थन मिल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *