लखनऊ, 21 अगस्त (हि.स.)। राजधानी लखनऊ से दिल्ली के बीच सितम्बर महीने से तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी तेजी से चल रही है। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) पर चलने वाली इस ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि बहुप्रतीक्षित तेजस ट्रेन का संचालन लखनऊ और दिल्ली के बीच सितम्बर महीने से शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को अप्रूवल का लेटर जारी कर दिया है। यह ट्रेन महज छह घंटे 15 मिनट में लखनऊ से दिल्ली का सफर तय करेगी। दोनों शहरों के बीच चलने वाली यह सबसे तेज गति की ट्रेन होगी। आईआरसीटीसी प्रयास कर रहा है कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जाए।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली के अलावा मुम्बई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस का संचालन भी आईआरसीटीसी को ही देने की तैयारी है। तेजस ट्रेन (12585) लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 बजे रवाना होकर कानपुर 7:20 बजे पहुंचेगी। यहां से 7:25 बजे छूटकर यह ट्रेन 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में दिल्ली से तेजस (12586) शाम 4:30 बजे रवाना होकर कानपुर रात 9:30 बजे और लखनऊ जंक्शन रात 10:45 बजे आएगी।