गुवाहाटी, 17 जून (हि.स.)। प्रदेश मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को वैश्विक पहचान मिली है। विश्व भर में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। इसका प्रसार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। प्रति वर्ष 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम के तहत असम समय पूर्वोत्तर की राज्य सरकारों की ओर से प्रति वर्ष बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कड़ी में स्वयंसेवी संगठन व स्वयं सहायता समूहों की ओर से भी बड़े स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।
असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में इस बार सेवा भारती के योग विभाग के आरोग्य मित्र के द्वारा योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। असम में इस बार शहरों के साथ ही लगभग 1000 गांवों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं सेवा भारती पूर्वांचल के द्वारा पूरे पूर्वोत्तर में लगभग 10 हजार कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की गई है। इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं।
सेवा भारती के तत्वावधान में योगा एंड नेचरोपैथी इंस्टीट्यूट भी 21 जून को पूरे पूर्वोत्तर में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसकी जानकारी इंस्टीट्यूट के सीएमओ डॉ दोनीरुंग रियांग ने दी है। जबकि, राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा भी सभी जिलों के शाखाओं में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।क्रीड़ा भारती के आलोक त्रिपाठी ने बताया है कि राज्य के सभी जिलों में संगठन द्वारा योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका संचालन ऑनलाइन करने की तैयारी की गई है।
कोरोना महमारी के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं फिलहाल संचालित नहीं हो रही है। हालांकि, स्वयंसेवक अपने घरों में ही शाखा में होने वाली नित्य प्रतिदिन के क्रिया कलापों का अभ्यास कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बीच योग दिवस के मौके पर प्रत्येक शाखाओं में सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करते हुए योग दिवस मनाया जाएगा जिसके चलते सभी स्वयंसेवकों को इस बारे में सूचित भी किया जा रहा है।