बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशनरत प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती

0
प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी

पटना :  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द करने के लिए आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में दो जनवरी से अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की सोमवार देर रात तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आज जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पूर्व मेदांता के चिकित्सक डॉ अजीत प्रधान ने प्रशांत किशोर का चेकअप किया था। इसके बाद व्यापक चिकित्सा जांच के लिए प्रशांत किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें एम्बुलेंस से पटना के निजी अस्पताल मेंदांता ले जाया गया। अस्पताल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह गांधी मैदान में आमरण अनशन करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के बाद पटना पुलिस ने सोमवार को भोर चार बजे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया था। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, शहर में गर्दनीबाग इलाके के अलावा किसी अन्य स्थान पर इस तरह का कोई प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। इस आदेश के आलोक में उन्हें बिना शर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया।

प्रशांत किशोर ने पिछले महीने प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बीच आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन के समर्थन में दो जनवरी को अनशन शुरू की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *