दूरदर्शन और आकाशवाणी पर होगा आईसीसी टी-20 विश्व कप का प्रसारण
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। दूरदर्शन पर मैच देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शन और आकाशवाणी पर आईसीसी टी-20 विश्व कप के मैचों को लाइव प्रसारण, रेडियो कमेंट्री और विशेष शो प्रसारित किया जाएगा।
दूरदर्शन पर 23 अक्टूबर से ऑल इंडिया रेडियो हिंदी और अंग्रेजी में सभी मैचों की बॉल-बाय-बॉल कमेंट्री का सीधा प्रसारण करेगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स और टी-20 विश्व में भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों सहित सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का प्रसारण किया जाएगा।
इस बार दूरदर्शन पर टी20 विश्व कप देखने को और अधिक रोमांचक अनुभव बनाने के लिए, डीडी स्पोर्ट्स ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है जिसमें सार्वजनिक भागीदारी शामिल है।
दूरदर्शन के ‘क्रिकेट लाइव’ नाम के शो में, ‘पब्लिक का कप्तान’ (जिसमें आम लोगों को कप्तान की टोपी पहनने और कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए कहा जाएगा), ‘आरजे का क्रिकेट फंडा’ (एक और दिलचस्प टॉक शो है जिसमें ऑल इंडिया रेडियो जॉकी क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर जनता के साथ बातचीत करेंगे) आदि शामिल है।