नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेम्पति ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीबीसी द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेने से इंकार कर दिया है। बीबीसी ने वेम्पति को दिल्ली में 8 मार्च को वर्ष 2020 के लिए स्पोर्ट्स वूमन अवार्ड फार नाइट के पुरस्कार समारोह के लिए आमंत्रण दिया था। यह आमंत्रण ठुकराते हुए वेम्पति ने बीबीसी पर दिल्ली दंगों के दौरान पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है।
बीबीसी के महानिदेशक एमएस टोनी हाल को वेम्पति ने एक पत्र लिखकर 8 मार्च को होने वाले सम्मान समारोह में शामिल न होने की सूचना दे दी है। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि बीबीसी की एक रिपोर्टर ने जिस तरह से दिल्ली दंगों की रिपोर्टिंग के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यशैली के कुछ विजुअल भी दिखाए है, वह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है क्योंकि दिल्ली में दंगे के दौरान वर्दी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए तो कुछ की ड्यूटी पर रहने के दौरान मृत्यु भी हो गई। एक वैश्विक ख्याति के प्रसारक होने पर भी बीबीसी ने जिस तरह एक पक्षीय रिपोर्टिंग की है, उससे मैं दुखी हूं। इसलिए सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।
गौरतलब है कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर अन्य मंत्रालयों द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में बीबीसी ने भी वर्ष 2020 का स्पोर्ट्स वूमन अवार्ड फार नाइट आयोजित किया है और इसमें चयनित महिलाओं को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति को बुलाया था।