कोरोना:प्रत्यावर्तन उड़ाने ऑस्ट्रेलिया भारत से शुरू करेगा
कैनबरा, 14 मई (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा है कि भारत से आने वाली उड़ानों पर लगाया गया स्थायी प्रतिबंध 14 मई की आधीरात को खत्म हो जाएगा। साथ ही सभी प्रत्यावर्तन उड़ानों और कमर्शियल उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा।
मॉरिसन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उड़ानों के फिर से शुरू होने के बाद सख्त प्री-फ्लाइट टेस्टिंग रिजीम शुरू की जाएगी। दरअसल, कोरोना के मामले बढ़ने के कारण तीन मई को यात्रा प्रतिबंध लगाया गया था। साथ ही यह प्रावधान रखा गया था कि जो इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करेगा उसे जुर्माना देना होगा या जेल की सजा होगी।
उन्होंने यहा भी बताया है कि शुक्रवार को एक फ्लाइट सिडनी से भारत के लिए रवाना की गई है। इस फ्लाइट के जरिए भारत को मदद करने के लिए मेडिकल सप्लाई और उपकरण भेजे गए हैं।
इस फ्लाइट से 1056 वेंटिलेटर, 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य आवश्यक सप्लाई भेजी गई हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते 1000 वेंटीलेटर और 43 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेजे गए थे।