देशभर में 29 अगस्त को पांच हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगा ‘प्रकृति वंदना’ कार्यक्रम

0

गुजरात के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पर्यावरणविद् पद्मश्री साराभाई भी रहेंगे मौजूद

वैश्विक स्तर पर भी 25 देशों में भी होगा प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन



अहमदाबाद, 27 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण आंदोलन के संयुक्त उपक्रम हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान (एचएसएसएफ) के तत्वावधान में वैश्विक स्तर पर रविवार 29 अगस्त को 25 से अधिक देशों में “प्रकृति वंदन” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

रविवार को गुजरात में राज्य का मुख्य कार्यक्रम जेजी इंटरनेशनल स्कूल अहमदाबाद में होना है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् पद्मश्री कार्तिकेय साराभाई भी मौजूद रहेंगे। उनके अलावा प्रकृति वंदन के राष्ट्रीय समन्वयक भाग्येशभाई झा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुजरात के कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेशभाई पटेल भी मौजूद रहेंगे।

बताया गया है कि प्रकृति मां को वंदन करने के लिए 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक देशभर में पांच हजार से अधिक केंद्रों और वैश्विक स्तर पर 25 से अधिक देशों में आयोजित होगा। इस अनूठे कार्य में तीन करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे। यह पहल प्रकृति मां और धरती मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

“प्रकृति वंदन” कार्यक्रम नवाचार का प्रतीक है। कार्यक्रम का उद्देश्य नए मुखौटे और सामाजिक मानदंडों को पहनकर प्रतीकात्मक “प्रकृति” को नमन करना है। इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कई शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, सामाजिक संगठन, पर्यावरणविद आगे आ रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *