मप्रः पाकिस्तान की जेल में 23 साल बंद रहे प्रहलाद राजपूत हुए रिहा
भोपाल, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहने वाले प्रहलाद सिंह राजपूत 23 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद थे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उन्हें पाकिस्तान की जेल से रिहाई मिली है। सोमवार शाम 5.10 बजे उन्हें पाकिस्तान द्वारा बाघा-अटारी बार्डर पर तैनात भारतीय सेना के सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात सेना ने उन्हें सागर जिले के गौरझामर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, आरक्षक अनिल सिंह और प्रहलाद के भाई वीर सिंह के हवाले किया।
23 साल तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहे सागर जिले के घोषी पट्टी निवासी प्रहलाद सिंह राजपूत की रिहाई के बाद उनके भाई वीर सिंह की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने भाई की रिहाई के लिए गए प्रयासों के लिए मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।