करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ पी.आर शेषाद्रि ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीआर शेषाद्री ने सोमवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
करूर वैश्य बैंक ने बीएसई की नियामक फाइलिंग को आज बताया कि बैंक की बोर्ड मीटिंग के बाद बैंक के निदेशक मंडल ने पीआर शेषाद्रि का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। लेकिन वे वित्तीय वर्ष 2019-20 के आखिरी माह 31 मार्च, 2020 तक अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध के अनुसार, 31 मार्च 2020 को काम के घंटों के करीब बैंक की सेवाओं से राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि शेषाद्रि ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 4 जनवरी, 2020 को त्याग पत्र सौंपा था। आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में करूर वैश्य बैंक के शेयर बीएसई पर 4.85 फीसदी की गिरावट के साथ 56.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।