नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। युवा मामले और खेल राज्य मंत्री व अतिरिक्त प्रभारी आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 100 दिन के काउंटडाउन की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में अगले 100 दिनों तक योग से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मोरारजी देसाई योग संस्थान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया भर में पूरे जोर-शोर से मनाये गए विश्व योग दिवस ने भारत की सॉफ्ट पावर को मजबूती दी है। भारत की पहल पर विश्व में अब 21 जून को योग दिवस मनाया जाने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के महत्व व शक्तियों से दुनिया को अवगत कराया। जिसके कारण विश्व में 21 जून 2014 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की शुरुआत हुई। इस बार 7वें योग दिवस के मौके पर भी अनेक कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई है।
किरेन रिजिजू ने कहा कि कोरोना काल में योग ने सिद्ध किया कि जो लोग योग करते रहे वे इस संक्रमण से बचे रहे या फिर इससे उबर पाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना हो या न हो अपने जीवन को ठीक करने के लिए योगा सबसे बड़ी दवाई है। जो लोग योगा करते हैं वो संतुलित रहते हैं। बिना खर्च किए योग से निरोगी काया पा सकते हैं व तनाव रहित रह सकते हैं। योगा का पावर को कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट में योगा का योगदान बहुत बड़ा है। आधे लोग तो फिट हो गए हैं बाकी लोगों को भी इस अभियान से जोड़ना है। इस मौके पर सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन भी किया गया और मोरारजी देसाई योग संस्थान की पुस्तिका को भी जारी किया गया।