नीदरलैंड सरकार के सहयोग से गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में बनेगी कूड़े से बिजली

0

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि नीदरलैंड सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से गाजियाबाद और  मुजफ्फरनगर जनपदों में कूड़े से बिजली उत्पादन से जुड़ी परियोजना के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया।



लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। नीदरलैंड सरकार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में कूड़े से बिजली उत्पादन की परियोजना शुरू करेगी। इस संबंध में नीदरलैंड सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चन्द्र पाण्डेय से मुलाकात की। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि नीदरलैंड सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से गाजियाबाद और  मुजफ्फरनगर जनपदों में कूड़े से बिजली उत्पादन से जुड़ी परियोजना के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव ने भी प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार नीदरलैंड सरकार द्वारा संचालित की जा रही वेस्ट टू एनर्जी परियोजनाओं के संचालन हेतु सभी सुविधायें एवं सहयोग उपलब्ध करायेगी। इस दौरान मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह, नीदरलैंड सरकार के मैनेजर प्रोग्राम्स एवं ऑपरेशन अर्थर फाॅन लीयूवेन, के फाॅन ईयक एनएल वर्क्स, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट निदेशक जीसी इण्टरनेशनल जी टिम्मर, जीसी इण्टरनेशनल की सुश्री अदिती टल्लू तथा नीदरलैंड सरकार के लखनऊ स्थित कान्स्यूलेट के ऑनरेरी काउंसिल शरद थडानी भी मौजूद थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *