…तो क्या चुराया गया है “जजमेंटल है क्या” का पोस्टर, हंगरी की फोटोग्राफर ने लगाया आरोप

0

दरअसल, हंगरी की एक  फोटोग्राफर और विज़ुअल आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी का आरोप है कि फिल्म को पोस्टर उनके पोस्टर से चुराया गया है। 



बॉलीवुड सनसनी और अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली अदाकारा कंगना रनौत की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ एक बार फिर से विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही है। पहले नाम को लेकर ये फिल्म विवादों में आई और फिर फिल्म की प्रमोशन के दौरान कंगना की एक पत्रकार के साथ हुई झड़प भी मीडिया की सुर्खियों में रही। लगता है अब एक और विवाद इस फिल्म के साथ जुड़ता हुआ नज़र आ रहा है।
दरअसल, हंगरी की एक  फोटोग्राफर और विज़ुअल आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी का आरोप है कि फिल्म को पोस्टर उनके पोस्टर से चुराया गया है।  पोस्टर में कंगना के चेहरे पर एक काली बिल्ली का चेहरा दिखाया गया है। ये पोस्टर फ्लोरा के पोस्टर से काफी मेल खाता है। फ्लोरा ने कंगना की फिल्म के पोस्टर और अपने पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म की निर्माता एकता कपूर और उनके प्रॉडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, “इस मूवी के पोस्टर ने मेरे हुनर को चोरी किया। क्या मुझे कोई बता सकता है कि ये क्या हो रहा है? ये बिल्कुल भी सही नहीं है।”
फ्लोरा ने फिल्म के हीरो राजकुमार राव के ट्वीट को भी रिट्वीट करते हुए लिखा, है, “ओह हां, इसे देखकर मुझे कुछ याद आया…वेट…ऐसा लग रहा है कि जैसे ये मेरा ही काम है।” यहीं नहीं, फ्लोरा ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए अपने फॉलोअर्स और फ्रेंड्स को भी दोनों पोस्टरों में समानताएं बताने की रिक्वेस्ट की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *