डाक विभाग ने ‘लासलगांव प्याज’ पर जारी किए लिफाफे

0

मुंबई, 18 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव को सम्मान देने के लिए डाक विभाग ने ‘लासलगांव प्याज’ पर लिफाफे जारी किए हैं। लासलगांव को एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी के रूप में जाना जाता है।

डाक विभाग के लासगांव कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ‘लासलगांव प्याज’ पर लिफाफे जारी किए गए। डाक विभाग की मालेगांव डिवीजन के डाक अधीक्षक नितिन येवला ने बताया कि नासिक जिले की प्रमुख फसलों में प्याज भी शामिल है। भारतीयों के रोजमर्रा के भोजन में नमक के बाद प्याज का ही नंबर आता है। लासलगांव के प्याज की किस्म बेहतरीन होती है। इसके चलते लासलगांव प्याज मंडी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है। लासलगांव की इस पहचान को संजोने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग ने ये लिफाफे जारी किए हैं।

इस अवसर पर कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) और किसान यूनियन से जुडे सभी प्रमुख लोग मौजूद थे। डाक विभाग की इस पहल पर अपनी राय जाहिर करते हुए स्थानीय एपीएमसी की चेयरमैन सुवर्णा जगताप ने कहा कि डाक विभाग द्वारा ‘लासलगांव प्याज’ पर जारी लिफाफे ने इलाके के किसानों में अभिमान जगाया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *