पीएमसीएच में पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट की सुविधा अगले हफ्ते से

0

कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों में तेजी से उभर रही फेफड़े की बीमारी  



पटना, 30 अगस्त (हि.स.) । राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में अगले महीने से पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू हो जायेगी। पीएमसीएच प्रशासन इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसको लेकर मेडिसिन विभाग के अधीन ही अलग से एक वार्ड बनाने  की योजना है। साथ ही, ओपीडी स्तर पर भी पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट शुरू हो सकता है। पीएमसीएच प्रशासन के दावों के मुताबिक इसे एक सप्ताह के बाद शुरू कर दिया जायेगा।

पीएमसीएच के डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद भी उसका प्रभाव मरीजों पर रहता है। इसके कारण कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में बाद में भी स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इसे देखते हुए ही पीएमसीएच ऐसे मरीजों का इलाज करने की योजना बना रहा है। इस दिशा में पटना एम्स भी काम कर रहा है।  राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली एम्स और देश के कई बड़े अस्पतालों में इसकी सुविधा शुरू की जा चुकी है। एक्सपर्ट के मुताबिक विदेशों में हुए कई अध्ययनों में देखा गया है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी कुछ मरीजों में फेफड़े से संबंधित कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। कोरोना के कारण फेफड़े में कई बदलाव भी आ रहे हैं। अध्ययन बताते हैं कि ऐसे मरीजों में सांस से संबंधित बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट से फेफड़ों की जांच कर उसका इलाज इलाज किया जाएगा।

एक सप्ताह में शुरू होगा इलाज

पीएमसीएच में पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट शुरू किया जायेगा। इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि एक सप्ताह में यह इलाज शुरू कर दिया जाये। इसके लिए मेडिसिन विभाग के अंतर्गत ही एक अलग वार्ड बनाया जायेगा।

डॉ. बीके कारक,  अधीक्षक, पीएमसीएच

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *