आईएमएफ ने किया कॉरपोरेट टैक्‍स कटौती का समर्थन, कहा- निवेश के लिए बढ़िया कदम

0

आईएमएफ ने शुक्रवार को कहा कि भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से निवेश पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।



नई दिल्‍ली, 19 अक्‍टूबर (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में की गई कटौती का समर्थन किया है। आईएमएफ ने शुक्रवार को कहा कि भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से निवेश पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, आईएमएफ ने कहा कि भारत को राजस्‍व दृढीकरण पर भी ध्‍यान देना चाहि‍ए और राजस्‍व की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करनी चाहिए।
आईएमएफ में एशिया एंड पैसिफिक विभाग के निदेशक चांगयोंग रही (Changyong Rhee) ने वाशिंगटन में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हम मानते हैं कि भारत के पास सीमित राजस्व है। इसलिए उन्हें सचेत रहने की जरूरत है। हम कॉरपोरेट टैक्स कटौती के उनके फैसले का समर्थन करते हैं क्योंकि इससे निवेश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत में पिछली दो तिमाही में दर्ज सुस्ती को देखते हुए अर्थव्यवस्था के इस वित्त वर्ष में 6.1 फीसदी की दर से विकास करने की उम्मीद है। वहीं, ये 2020 में 7.0 फीसदी तक जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *