नए मंत्रियों को विभाग आवंटित, कई पुराने मंत्रियों के दायित्व बदले

0

बिहार में रविवार को हुए मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नए मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा कर दिया गया.विभागों के बंटवारे में कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया गया है.



पटना, 02 जून (हि.स.)। बिहार में रविवार को हुए मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नए मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा कर दिया गया.विभागों के बंटवारे में कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया गया है. राजभवन से मिली सूचना के अनुसार रविवार को शपथ लेनेवाले सभी आठ मंत्रियों में से नरेन्द्र नारायण यादव को लघु जल संसाधन विभाग तथा विधि विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है. श्याम रजक को उद्योग विभाग, अशोक चैधरी को भवन निर्माण विभाग, बीमा भारती को गन्ना उद्योग विभाग, संजय कुमार झा को जल संसाधन विभाग, रामसेवक सिंह को समाज कल्याण विभाग, नीरज कुमार को सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग तथा लक्ष्मेश्वर राय को आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है ।
सूचना के अनुसार पुराने मंत्रियों के भी विभागों में कुछ परिवर्तन हुए हैं। इस फेरबदल के बाद जय कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग दिया गया है । महेश्वर हजारी को योजना एवं विकास विभाग।प्रमोद कुमार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग । बिनोद कुमार सिंह को पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग। कृष्ण कुमार ऋषि को पर्यटन विभाग और ब्रजकिशोर बिन्द को खान एवं भूतत्व विभाग की ज़िम्मेदारी मिली है ।
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार सरकार के मंत्रियों की सूची और विभाग : नीतीश कुमार (जद यू) – मुख्यमंत्री, गृह, सामान्य प्रशासन, निगरानी, कैबिनेट सचिवालय, निर्वाचन। सुशील मोदी (भाजपा)- उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्य कर, आईटी, वन एवं पर्यावरण विभाग। विजेंद्र यादव (जद यू) – ऊर्जा, मद्य निषेध व उत्पाद विभाग। प्रेम कुमार (भाजपा) – कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, नंद किशोर यादव (भाजपा) – पथ निर्माण विभाग। श्रवण कुमार (जद यू) – ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य विभाग। रामनारायण मंडल (भाजपा) – राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग। जय कुमार सिंह (जद यू) – विज्ञान प्रावैधिकी विभाग। प्रमोद कुमार (भाजपा) – कला, संस्कृति एवं युवा, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (जद यू) – शिक्षा विभाग। महेश्वर हजारी (जद यू) – योजना एवं विकास विभाग, विनोद नारायण झा (भाजपा) – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग। शैलेश कुमार (जद यू) – ग्रामीण कार्य विभाग। सुरेश कुमार शर्मा (भाजपा) – नगर विकास एवं आवास विभाग। विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) – श्रम संसाधन विभाग। संतोष कुमार निराला (जद यू) – परिवहन विभाग। राणा रणधीर सिंह (भाजपा) – सहकारिता विभाग। खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद (जद यू) – अल्पसंख्यक कल्याण। बिनोद कुमार सिंह- पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग।
खान एवं भूतत्व विभाग। मदन सहनी (जद यू) – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग। कृष्ण कुमार ऋषि (भाजपा) – पर्यटन विभाग । कपिल देव कामत(जद यू) – पंचायती राज विभाग। रमेश ऋषिदेव (जद यू) – अनुसूचित-जनजाति कल्याण विभाग। बृजकिशोर बिंद (भाजपा) – खान एवं भूतत्व विभाग। मंगल पांडेय (भाजपा) – स्वास्थ्य विभाग। नरेन्द्र नारायण यादव- लघु जल संसाधन विभाग तथा विधि विभाग। श्याम रजक – उद्योग विभाग। अशोक चौधरी – भवन निर्माण विभाग ।बीमा भारती – गन्ना उद्योग विभाग ।संजय कुमार झा – जल संसाधन विभाग। रामसेवक सिंह – समाज कल्याण विभाग। नीरज कुमार – सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग। लक्ष्मेश्वर राय – आपदा प्रबंधन विभाग। शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन बनाने के समय ही सहयोगी पार्टियों के बीच पद और विभाग तय हो गए थे । विस्तार के बारे में उन्होंने कहा कि इस विषय में सहयोगी दल से पूछ लिया गया था । उन्होंने कहा कि जदयू के कोटे का पहले से ही 05 विभाग खाली थे इसलिए विस्तार किया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा के शुरू होने होने वाले सत्र में नये पुराने सभी मंत्री अपने-अपने विभाग को संभालेंगे जिससे काम में तेजी आयेगी। मंत्रिमंडल में और वैकेंसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी कभी भी जरूरत हो सकती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *