जनसंख्या विस्फोट की अब घर-घर चर्चा होगी, हर घर जागृत होगा :गिरिराज सिंह

0

गिरिराज सिंह ने कहा है कि जनसंख्या विस्फोट हिंदुस्तान में विकराल रूप ले चुका है। आज प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से इसका जिक्र किया है। अब हमें पूर्ण विश्वास है कि ये किसी न किसी मुकाम तक जरूर पहुँचेगा।



बेगूसराय, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान बढ़ती जनसंख्या की चर्चा किए जाने से बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मन गदगद हो गया है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि जनसंख्या विस्फोट हिंदुस्तान में विकराल रूप ले चुका है। आज प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से इसका जिक्र किया है। अब हमें पूर्ण विश्वास है कि ये किसी न किसी मुकाम तक जरूर पहुँचेगा। मैं एक दशक से बिना रुके, बिना थके, निरंतर जनसंख्या विस्फोट के बारे में लोगों को जागृत करने का प्रयास कर रहा हूं।
आज जब प्रधानमंत्री जी ने जनसंख्या विस्फोट का जिक्र लाल किले से किया तो मेरा एक दशक से चल रहा प्रयास सफल हो गया। अब हर घर इसकी चर्चा होगी, हर घर जागृत होगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, चाइना आदि देश अगर जनसंख्या नियंत्रण नहीं करते तो इस ऊंचाई पर नहीं पहुंचते। भारत में भी सीमित संसाधन, बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए इसे रोकना होगा। तमाम विकसित इस्लामिक देशों ने इसे लागू किया है। पाकिस्तान भी इसके पक्ष में बोलने लगा है। बांग्लादेश और इमरान खान भी बोलेगा। भारत में इससे धर्म से नहीं वोट से जोड़ने वाले लोग बोलेंगे। लेकिन इसे वोट, धर्म और जाति से नहीं जोड़कर, राष्ट्रवाद के विकास से जोड़ना होगा। इसके लिए जन जागरण करना होगा।
वहीं, अपने दिल्ली स्थित आवास पर तरंगे को सलामी देने के बाद ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम मजबूत भारत, नयी पहचान और नये उत्साह के साथ मना रहे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश-एक कानून के साथ हमसब मिलकर बोलें भारत माता की जय, वन्दे मातरम्।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *