सऊदी-अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे माइक पॉम्पियो

0

अमेरिका के विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पॉम्पियो 17 से 19 सितम्बर तक सऊदी-अरब के जेद्दा और संयुक्त अरब अमीरात का राजधानी अबू धाबी की यात्रा करेंगे।



वाशिंगटन, 18 सितम्बर (हि.स.)। सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमले के बाद क्षेत्र में चल रहे तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पॉम्पियो 17 से 19 सितम्बर तक सऊदी-अरब के जेद्दा और संयुक्त अरब अमीरात का राजधानी अबू धाबी की यात्रा करेंगे।

पॉम्पियो अपने दौरे की शुरुआत 18 सितम्बर को जेद्दाह से करेंगे। इस दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ वो मुलाकात करेंगे और हाल ही में तेल संयंत्र पर हुए हमले क्षेत्र में ईरानी आक्रमण का मुकाबला करने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह अबू धाबी जाएंगे और यूएई के प्रांस मोहम्मद बिन जायद के साथ क्षेत्रीय और द्वीपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *