वाशिंगटन, 01 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सलाह दी है कि वे लड़ाई झगड़ों और युद्ध की बजाय शांति और समृद्धि को चुनें। किम जोंग उन ने चार दिवसीय पार्टी सम्मेलन में बुधवार को नव वर्ष के अवसर पर अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा था कि उनका देश नए -नए आणविक सामरिक हथियारों की विकास की दौड़ में आगे बढ़ता रहेगा।
किम जोंग उन ने हाल में कहा था कि अमेरिका उनकी आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरता है तो उन्हें दूसरा रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा। इसके लिए वह इस कोशिश में थे कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत हो। वह इस साल के अंत तक इस उम्मीद में थे कि ट्रम्प उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित करेंगे। किम के वक्तव्य के सिलसिले में अमेरिकी जनरल को आशंका है कि प्योंगयोंग नई विकसित इंटर कांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल की तैयारी में जुटे हैं।
पोंपियो ने किम जोंग उन के नव वर्ष पर ‘फाक्स न्यूज़’ के साथ बातचीत में आशा जताई कि किम जोंग उन सही समय पर सही फ़ैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि किम जोंग उन ने राष्ट्रपति ट्रम्प को आश्वस्त किया था कि वह इंटर कांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल विकसित करने के विचार को त्याग देंगे लेकिन उन्होंने वह रास्ता अभी तक छोड़ा नहीं है।