दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में अगले दो दिनों तक छाया रहेगा प्रदूषण का घना कोहरा

0

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा शनिवार को और भी जहरीली हो गई है। एक तरफ लोगों को सांस लेने की तकलीफ होने लगी है तो वहीं आंखों में भी जलन की शिकायतें आने लगी है।

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 499 तक पहुंच गया। नोएडा में स्थिति और भी गंभीर है। यहां एक्यूआई स्तर 700 से भी अधिक है। यही स्थिति हरियाणा के गुरुग्राम में भी है।

मौसम विभाग के अनुसार हवाओं के मंद पड़ने से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण अगले दो दिनों तक इसी तरह गंभीर श्रेणी में बना रहेगा।

पराली जलाने की घटनाओं के बढ़ने से यही स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी। लिहाजा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को घर से न निकलने की सलाह दी है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में धुंध और प्रदूषण की स्थिति में सुधार की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *