नीतीश कुमार कल करेंगे कैबिनेट का विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जद ( यू ) के सांकेतिक प्रतिनिधित्व से उपजी राजनीति के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात की. सूचना के अनुसार बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को किया जाएगा और नए मंत्रियों को 11 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जायेगी.
पटना 01 जून ( हि.स.).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जद ( यू ) के सांकेतिक प्रतिनिधित्व से उपजी राजनीति के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात की. सूचना के अनुसार बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को किया जाएगा और नए मंत्रियों को 11 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जायेगी. राजभवन स्थित सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल के साथ मंत्रिमंडल के सम्भावित विस्तार पर चर्चा की. नरेंद्र मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से शुक्रवार को लौटने के बाद नीतीश कुमार ने शनिवार को अचानक अपने कैबिनेट विस्तार का फैसला लिया. इस विस्तार में नए चेहरों को जगह मिल सकती है जिसमें सवर्ण के साथ दलित और पिछड़ी जातियों को भी जगह मिलने की सम्भावना है. मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने वाले सम्भावित जिन नामों की चर्चा प्रमुखता से हो रही है उनमें रंजू गीता , ललन पासवान , अशोक चौधरी और नीरज कुमार शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नीतीश कैबिनेट के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया । इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह,पशुपालन मंत्री पशुपति पारस और आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव शामिल हैं. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में सांकेतिक प्रतिनिधित्व से नाराज़ नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया था. शपथ ग्रहण समारोह से पटना लौटने के बाद नीतीश कुमार ने भविष्य में भी मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होने की बात कह कर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया . उनके इस कदम से तरह – तरह के राजनितिक कयास लगाये जाने लगे हैं.