जम्मू , 02 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य में होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) चुनावों के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने जम्मू संभाग के कई राजनेताओं को नज़रबंदी से रिहा कर दिया है।
राज्य प्रशासन ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र के नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और नेशनल पैंथर्स पार्टी एनपीपी के लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक नेताओं को बीडीसी चुनावों से पहले नजरबंदी से रिहा कर दिया है। पांच अगस्त से घर में नजरबंद कुछ प्रमुख नेताओं में देवेंद्र सिंह राणा, सुरजीत सिंह स्लाथिया, सज्जाद अहमद किचलू और जावेद राणा, कांग्रेस से पूर्व मंत्री रमन भल्ला, नेशनल पैंथर्स पार्टी एनपीपी के नेता हर्षदेव सिंह शामिल थे। इन सभी नेताओं को अब बीडीसी चुनावों के लिए राजनीतिक गतिविधियां करने की अनुमति मिल गई है।
राज्य प्रशासन द्वारा लिये गए इस निर्णय से पुलिस अधिकारियों के माध्यम से इन्हें अवगत कराया गया है। इन नेताओं को राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लोगों में अस्थिरता फैलाने के प्रयास को रोकने के लिए नज़रबंद किया गया था।
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सीईओ शैलेंद्र कुमार ने राज्य में खंड विकास परिषदों बीडीसी के अध्यक्षों के चुनाव के लिए तारीखों को अधिसूचित जारी कर दी है। उन्होंने एक अक्टूबर को राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तारीख के रूप में घोषित किया, जबकि 9 अक्टूबर को नामांकन करने के लिए अंतिम दिन के रूप में रखा गया है। नामांकन की जांच की तारीख 10 अक्टूबर है और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर को है और बीडीसी चुनाव 24 अक्टूबर को होने हैं।